गोरखपुर, नवम्बर 27 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। घर से स्कूल के लिए निकला 14 वर्षीय छात्र पवन निषाद कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। यात्रियों की सूचना पर स्टेशन मास्टर अरविन्द पाण्डेय ने स्टाफ की मदद से उसे एम्बुलेंस से सीएचसी भेजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं। छात्र स्कूल यूनिफार्म और बैग के साथ मिला। पहचान करने पहुंचे सभासद मनोज निषाद ने बताया कि पवन नगर पंचायत चौमुखा, वार्ड नंबर 3 शक्ति नगर निवासी स्व.दयाराम का पुत्र था और स्थानीय निजी स्कूल में कक्षा 4 का छात्र था। वह सुबह घर से स्कूल निकला था, लेकिन शाम तक वापस न आने पर परिजन उसकी खोज में जुटे थे। घटना की जानकारी पर पहुंचे एसआई आशीष चौधरी ने बताया कि उप...