पीलीभीत, फरवरी 24 -- घर से स्कूल गया किशोर रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराये जाने की मांग की। पुलिस ने महरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोबलपतीपुरा निवासी शिवओम कुमार पुत्र मिढ़ईलाल ने कोतवाली में दर्ज कराई गयी गुमशुदगी मे कहा है कि उनका पुत्र आयुष गंगवार 13 सुबह 8 बजे शफी इंटर कालेज के लिए गया था। परन्तु स्कूल नहीं पहुंचा। उन्हें प्राध्यापकों द्वारा जानकारी मिली तो आस पड़ोस व रिश्तेदारियों में काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने पुत्र की बरामदगी करवाये जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...