रुद्रपुर, जुलाई 4 -- किच्छा। घर से स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग लापता हो गईं। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कोतवाली अंतर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते बुधवार सुबह उसने अपनी 15 वर्षीय पुत्री को स्कूल गेट पर पढ़ने के लिए छोड़ा था। इसके बाद वह अपने काम पर चला गया। दोपहर छुट्टी के समय जब वह अपनी पुत्री को स्कूल लेने के गया तो वह नहीं मिली। उसका कोचिंग क्लास, रिश्तेदारी आदि में तलाश करने के बावजूद पता नहीं चला। उसकी पुत्री स्कूल बैग की किताबे छोड़कर उसमें अपने कपड़े ले गई है। मोहल्ले में जानकारी करने पता चला कि एक अन्य नाबालिग भी उसके साथ गई है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...