बलिया, नवम्बर 28 -- बांसडीहरोड। थाना क्षेत्र के भुइली गांव से 13 वर्षीय छात्र के लापता होने के मामले में पुलिस ने किशोर के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की है। गांव के रमेश ठाकुर का पुत्र अभिषेक गुरुवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन न तो वह स्कूल पहुंचा और न ही वापस लौटा। पिता रमेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल में पता करने पर ज्ञात हुआ कि वह उस दिन अनुपस्थित था। परिवार ने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों तक खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करअभिषेक की तलाश शुरू कर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...