लखीसराय, नवम्बर 19 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट थाना क्षेत्र से एक किशोर गुमशुदा हो गया है। बच्चे की पहचान सावन खैरमा गांव निवासी अरविंद तांती के 11 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार बताया गया है। जानकारी के मुताबिक 14 नवंबर को आदर्श कुमार के मां बच्चे को डांट कर स्कूल भेजी थी लेकिन बच्चा जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया परंतु किशोर का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने तीन दिनों तक अपने रिश्तेदारी और आस-पडोस के इलाके में भी काफी तलाश की परंतु बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलने पर थक हार कर परिजनों ने मंगलवार को तेतरहाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बताई की प्रारंभिक जांच में परिजनों से पूछताछ की गई है जिसके आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...