हरिद्वार, फरवरी 2 -- रानीपुर क्षेत्र में एक परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए घर से सामान, नगदी और जेवरात चोर ले उड़े। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। घटना शिवलोक फेस दो की है। पुलिस को दी गई शिकायत में राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपने परिवार के साथ पैतृक घर मेरठ यूपी गए थे। 30 जनवरी की सुबह पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर वह वापस लौट आए। देखा कि घर से सोने का सेट, झाले, कुंडल, कंगन, घड़ियां, डीएल, बैंक के कागजात, चांदी के सिक्के, 80 हजार की नगदी गायब थी। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही ह...