एटा, जुलाई 16 -- घर के सामने गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने मां-बेटे को बुरी तरह से पिटाई की। हमले में दोनों के काफी चोट आई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मारहरा के गांव नगला तुला निवासी प्रीती पत्नी जुगेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार शाम को पडोसी सुरजीत, सोनू यादव, अंकित यादव, लोकेन्द्र, शरद यादव, दो महिलाएं घर के सामने आई और बिना बात के गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़िता ने गाली देने का विरोध किया। आरोप है कि आरोपियों ने लाठी-डंडे, लात-घूसों से हमला कर दिया। इसमें पीड़िता के सिर, हाथ में चोट आई है। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा विवेक बीच बचाव के लिए आया तो बेटे को भी काफी बुरी तरह से पिटाई की। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं...