मिर्जापुर, मई 28 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के ककरद मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर घर से ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की पत्थर से टकराकर मौत हो गई। मृत युवक की 18 मई को शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के कामापुर गांव निवासी 24 वर्षीय श्यामराज दोपहर अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकले। दीपनगर में अपनी बाइक की सर्विस कराए। उसके बाद दुकान से मिठाई लेकर अपने ससुराल संतनगर थाना क्षेत्र के रामपुर रिक्शा गांव जा रहे थे। ककरद मोड़ से पहले ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थर में टकरा गई। हादसे में श्यामराज गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न पहनने से श्यामराज के सिर में गंभीर चोट आई। जिससे वह अचेत हो गए। राहगीरों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा में भर्त...