समस्तीपुर, जून 28 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के दामोदरपुर वार्ड 9 स्थित एक घर से विभूतिपुर पुलिस ने संदिग्धावस्था में एक युवक की लाश बरामद की है। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के स्व. महेन्द्र पासवान के पुत्र उपेन्द्र पासवान (42) के रूप में की गई। मृतक दामोदरपुर के स्व. ननकू पासवान का दामाद भी बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह दो-तीन दिन पहले प्रदेश से अपने ससुराल दामोदरपुर आया था। गत रात्रि खाने पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी अहले सुबह उपचार में ले जाने क्रम में उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसकी लाश को घर पर लाकर रखा। काफी देर बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया। बताया जाता है कि वह दामोदरपुर में घर जमाई बनकर रहा था और प्रदेश में मजदूरी ...