एटा, जून 28 -- घुमाने के बहाने युवक को आरोपी घर से ले गए और बाग में ले जाकर बंधक बना लिया। हाथ-पैर बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई की। तलाश के दौरान घरवाले बाग में पहुंचे। आरोपी बेटे को छोड़कर भाग गए। मामले में पीड़ित ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। थाना मलावन के गांव पुराव निवासी रमेश चन्द्र ने थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 जून को दीपक, करु निवासी चिंतामणि जैथरा आए थे और बेटे आशीष को घर से लेकर गए। पत्नी के पूछने पर बताया कि घूमने जा रहे हैं। रात में बेटे के घर न आने पर चिंता हुई। पत्नी तलाशती हुई दीपक के घर पर पहुंची और बेटे के बारे में पूछने में सही जबाव नहीं दिया और कहा कि थोड़ी बहुत देर में घर पहुंच जाएगा। पत्नी दीपक को लेकर दूसरे लड़के करु के घर गई। करु घर पर नहीं मिला। दीपक भी वहां से भाग गया। बत...