चंदौली, जनवरी 24 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। बसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को जिलेभर में गांव से लेकर शहर तक धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न जगहों पर बने अलग-अलग पूजा पंडालों से लेकर घरों, शिक्षण संस्थानों में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना हुई। पंडालों में माता की पूजा कर आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पंडालों में माता के खूब जयकारे लगाए गए। वहीं शिवमंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। इसके साथ ही स्कूलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भी जयंती मनाई गई। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। जिले में छोटे बड़े करीब चार सौ स्थानों पर पंडाल स्थापित किए गए थे। इसमें अधिकतर स्थानों पर गुरुवार की रात ही पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर दी गई...