सिद्धार्थ, अप्रैल 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को घरों से लेकर देवी मंदिरों तक मां महागौरी की आराधना हुई। देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजन-अर्चन को व्याकुल श्रद्धालुओं ने नारियल-चुनरी चढ़ाकर मन्नते मांगी। इस दौरान भजन-कीर्तन और देवी के जयकारों से हर कोना गूंजता रहा और बुद्ध भूमि के लोग देवी की भक्ति में डूबे रहे। सौभाग्य, धन-संपदा, सौंदर्य और स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी मां दुर्गा का अष्टम स्वरूप हैं। सृष्टि का आधार और अक्षय सुहाग की प्रतीक मां महागौरी की पूजना-अर्चना विशेष फलदाई है। नवरात्र की पावन बेला में मां का आशीर्वाद पाने के लिए हर कोई लालायित दिखा। सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। शहर के सिंहेश्वरी देवी मंदिर, जोगिया की योगमाया देवी, पल्टादेवी मंदि...