हरिद्वार, जून 19 -- रानीपुर थाना क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी से दो किशोरियां अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिलने पर केस दर्ज कराया है। पीड़ित के पिता ने शिकायत कर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी जान-पहचान की लड़की के यहां कनखल बैरागी कैम्प गई थीं। परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों से संपर्क किया, लेकिन दोनों लड़कियों का कोई सुराग नहीं लगा। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है। पुलिस तकनीकी सहायता के साथ-साथ संभावित ठिकानों पर भी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...