बिजनौर, नवम्बर 25 -- घर से लापता हुई तीन युवतियों को नजीबाबाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। परिजनों ने युवतियों के सकुशल वापस आने पर राहत की सांस ली। महावतपुर बिल्लौच निवासी तीन युवतिया दो दिन पूर्व अचानक लापता हो गई । जिससे परिवार व गांव में हड़कंप मच गया। पूरे दिन तलाशने के बाद भी नहीं युवतियों का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनो ने थाना नजीबाबाद पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया गया कि तीनों एक दूसरे के घर जाने के लिए अपने अपने घर से निकली थी जो देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों को चिंता हुई, काफी तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस को युवतियों की गुमशुदगी की सूचना दी। नजीबाबाद सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने परिजनों से युवतियों के बारे में जानकारी की थी, 19-20 वर्ष आयु की युवतियों को तलाशने के लिए पुलिस ने गांव से स्टे...