चंदौली, जनवरी 13 -- नौगढ़(चंदौली), हिंदुस्तान संवाद। नौगढ़ थाना क्षेत्र के अतरवा गांव निवासिनी आकांक्षा उर्फ सुनीता देवी बीते 09 जनवरी से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब है। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर सोमवार की देर रात परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जूट गई है। सोमवार को विवाहिता के पिता जयमोहनी पोस्ता गांव निवासी बचाऊ यादव ने सीओ आपरेशन से मिलकर अपनी बेटी को खोजबीन करने की गुहार लगाया है। इसके बाद सीओ के निर्देश पर नौगढ थाना पुलिस गायब विवाहिता व उसके बच्चों की खोजबीन करने में जूट गई है। बचाऊ यादव का कहना है कि उसकी पुत्री की शादी करीब 08 वर्ष पूर्व अतरवा गांव निवासी ओमप्रकाश के साथ हुई है। जिसके दो बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर...