इटावा औरैया, फरवरी 28 -- इटावा। संवाददाता। तीन दिन से लापता एक युवक की हत्या कर शव सरसों के खेत में फेंक दिया गया। मृतक के हाथ शर्ट से बंधे हुए थे और शरीर पर चोट के कई निशान भी थे। अंदेशा है कि मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की गई और फिर शव को खेतों में फेंक दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इकदिल थाना क्षेत्र के गांव पर्वतपुरा के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि भतीजा शनि बीती 25 फरवरी को घर से किसी काम से निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। अगले दिन नाते रिश्तेदारों के यहां से भी कोई जानकारी नहीं हुई तो थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला गुमशुदगी का मानकर जांच शुरू कर दी। बुधवार सुबह गांव के बाहर खेतों पर काम करने वाले लोगों ने सरसों के खेत में शनि का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर परिजन र...