चंदौली, जुलाई 18 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में जिला संयुक्त चिकित्सालय के पीछे खंडहर में गुरुवार की सायं 14 वर्षीय बालक ऋषि का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह अपने घर से दो दिन से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत बिकसी गांव निवासी रोशन का पुत्र ऋषि चकिया के वार्ड नंबर 4 में बने कांशीराम आवास में पिछले 6 वर्षों से अपने मामा सूरज और मनीष के साथ रहता था। ऋषि अपने दोनों मामा के साथ मजदूरी करता था। बीते मंगलवार की रात से वह घर से लापता था। रोशन और मनीष उसकी खोजबीन आसपास के अलावा अपने रिश्तेदारी में भी पता किए लेकिन उसका पता नहीं चला था। गुरुवार के सायं 7:30 बजे पुलिस को सूचना म...