रामपुर, फरवरी 5 -- रामपुर। केमरी थाना क्षेत्र में घर से लापता मासूम बच्ची का शव तीन घंटे बाद सैंजनी नदी में मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मासूम के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। क्षेत्र के गांव धावनी हसनपुर गांव निवासी नाजिम अली मजदूरी करता है। बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे उसकी दो वर्षीय पुत्री अलीका घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच वह लापता हो गई। काफी देर तक जब अलीका नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। तलाश के दौरान परिजन कुछ दूर स्थित नदी किनारे पहुंचे। वहां बच्ची का शव नदी में दिखा। शव बाहर निकालकर पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर बिलासपुर के साथ ही केमरी थाना पुलिस भी पहुंच गई। घटना क्षेत्र केमरी थाना का होने के कारण केमरी पुलिस ने मासूम के श...