शामली, सितम्बर 16 -- शामली/ बागपत। बाबरी के चूनसा गांव से दो दिन से लापता किशोरी और गांव कंजरहेडी का 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति बागपत के गांव बिजरौल में अंडरपास से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में अचेत अवस्था में पड़े मिले। दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। गंभीर हालत में दोनों को बड़ौत सीएचसी से मेरठ रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। जबकि व्यक्ति की हालत गंभीर है। दोनों ईट भट्ठे पर काम करते थे। बाबरी के चूनसा गांव निवासी विकास की 15 वर्षीय बेटी 13 सितंबर को लापता हो गई। परिजनों ने बाबरी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस एवं परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सोमवार सुबह करीब दस बजे एक किशोरी और एक अधेड़ व्यक्ति बागपत जिले के बड़ौत थानाक्षेत्र के गांव बिजरौल में अंडरपास के पास ट्रैक से कुछ दूरी पर अच...