मेरठ, जनवरी 20 -- घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मटौर गांव निवासी एक किशोरी को महिला हेल्प डेक्स और थाना पुलिस की टीम ने 24 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने लापता किशोरी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मटौर निवासी एक महिला ने रविवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि सुबह उसकी 15 वर्ष की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं लग सका। महिला हेल्प डेस्क प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मनीषा यादव की टीम और हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक बरणसिंह ने लापता किशोरी की तलाश की जिसके चलते पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पु...