बलिया, जुलाई 10 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। घर से एक दिन पहले गायब हुई किशोरी की लाश बुधवार की शाम रेल पटरी पर पड़ी मिली। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि लड़की ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। इलाके के नारायणपुर निवासी हरिवंश चौहान की कक्षा आठ में पढ़ रही पुत्री 15 वर्षीय सुनैना मंगलवार की आधी रात किसी तरह घर से गायब हो गई। इसकी जानकारी होने के बाद परिजन उसकी खोजबीन करने में जुट गए। बताया जाता है कि काफी प्रयास के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका है। अगले दिन बुधवार की शाम उसकी लाश रसड़ा-इंदारा रेलखंड पर रूपलेपुर (नारायणपुर) गांव के पास पड़ी मिली। लोगों का कहना है कि पहले से रेल पटरी पर बैठी किशोरी ने बलिया से मऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। इस संबंध म...