मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- लालगंज। क्षेत्र के एक गांव से अचानक गायब हुई दो किशोरियों को सात दिन बाद पुलिस ने मिर्जापुर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। दोनों के गायब होने से परिवार के लोग काफी चिंतित थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बरामद कर सोमवार को सौंप दिया। क्षेत्र के लहंगपुर चौकी में तहरीर देकर परिजनों ने दो किशोरियों के किसी बात पर नाराज होकर घर से गायब होने की बात कही थी। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। तब पुलिस को तहरीर दे दिए। चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने सोमवार को मिर्जापुर से दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों किशोरियों को परिजनों के हवाले कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...