मऊ, मई 13 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर आदमपुर के चौधरीपुर मजरा में सोमवार की दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी थी। विगत शुक्रवार से अधेड़ व्यक्ति घर से लापता हो गया था। रामपुर थाना क्षेत्र के फतहपुर मंडाव निवासी 50 वर्षीय महमूद पुत्र अलियार लंबे समय से दिमागी बीमारी से पीड़ित थे। जिनका इलाज जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को अचानक वह घर से वह गायब हो गए। वापस घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। नात रिश्तेदार के साथ ही आस-पास के गांवों में इधर-उधर तलाश कर रहे थे। इस बीच सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि रामपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर के चौधरीपुर मजरा के समीप एक शव मिला है।...