साहिबगंज, अगस्त 28 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा के भूदेवटोला गांव में बीते सोमवार की रात को एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने के जेवर सहित करीब चार लाख नगदी चोरी कर ली। मामले को लेकर पीड़िता चंदना देवी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर बताई है कि बीते सोमवार को उनलोग सपरिवार किसी रिश्तेदार के घर गए थे। देर रात घर वापस आया तो घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था । घर का सामान तितर-बितर पड़ा था। बताया कि घर के अंदर देखा कि बक्सा का ताला टूटा है एवं बक्से में रखे लाखों का सोना -चांदी का जेवर सहित चार लाख नगदी चोरी कर ली है। उधर,राधानगर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन...