अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर से लाखों के जेवर लेकर महिला प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी महिला का सुराग नहीं लग सका। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी महिला बीते 23 नवंबर की रात घर से लापता हो गई। वह अलमारी में रखे जेवर भी ले गई। तड़के परिजनों की आंख खुली तो महिला को गायब देख वह दंग रह गए। परिजनों ने आसपास के इलाके और रिश्तेदारियों में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...