प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 13 -- कुंडा, संवाददाता। घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखा नकदी, जेवरात बर्तन समेत लाखों रुपये का सामान समेट लिया। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई तो अफरातफरी मच गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। हथिगवां थाना क्षेत्र के पूरे नोहर सिंह सरांय कीरत गांव निवासी अवधेश कुमार के घर 11 मई की आधी रात को चोर छत के रास्ते घर में घुसे। घर में रखा 17 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के लाखों के जेवरात, पीतल के बर्तन व अन्य कीमती सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई तो परिजनों में अफरातफरी मच गई। घर का सारा सामान बिखरा था और नकदी समेत सारा सामान गायब था। तहरीर देते हुए पीड़ित अवधेश ने बताया कि डीजे लेकर कटरा बिहरिया आर्डर पर चला गया था, उसकी पत्...