बुलंदशहर, अगस्त 28 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय लड़की अपने घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर लापता हो गई। पीड़ित पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने लड़की की बरामदगी की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 24 अगस्त की दोपहर को उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर में रखे 80 हजार रुपए और करीब दो लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात लेकर चली गई। पीड़ित द्वारा 80 हजार रुपए भैंस खरीदने के लिए रखे गए थे। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा लापता पुत्री को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया जा चुका है, किंतु उसका पता नहीं चल सका है। पीड़ित के अनुसार उनकी पुत्री के घर से जाने से पहले दो मोबाइल नंबरों से कॉल आई थी। ऐसे में आशंका है कि उन ...