नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में खरीदारी के लिए घर से निकले दंपति के लौटते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। चोर महज एक घंटे में घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-हीरे के गहने और 50 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय दीवान सिंह रावत अपने परिवार सहित मयूर विहार फेज-1 के प्रताप नगर में रहते हैं और निजी कंपनी में कार्यरत हैं। छह अक्तूबर की शाम वे पत्नी के साथ आचार्य निकेतन मार्केट से सामान लेने निकले। करीब 6:40 बजे लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर अस्त-व्यस्त था। चोर सोने के छह कड़े, तीन सेट मांगटीका, चार चेन, सात अंगूठियां, दो कंठी, एक हीरे की अंगूठी और 50 हजार नकद ले उड़े।...