दुमका, जुलाई 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के रसिकपुर नागडीह मुहल्ले के एक घर से लाखों के जेवरात व नगदी रुपए होने के दूसरे दिन भी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने गुरुवार को दोपहर में नगर थाना की पुलिस को लिखित आवेदन दे दिया है। चोरी की यह घटना 8 जुलाई की रात में हुई थी। घर के सभी लोग पटना गए हुए थे। इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। 10 की सुबह में परिवार वाले दुमका पहुंचे और लिखित आवेदन दिया। अमोद तिवारी के घर से लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हुई है। बता दें कि इससे पहले मई माह में शहर के जरुवाडीह मुहल्ले के एक मकान से ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी रुपए की चोरी हो गई थी। जिस घर में चोरी की घटना हुई थी। उस घर की महिला की तलवार से सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पर...