रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रेशमबाड़ी वार्ड 13 निवासी आसमा पत्नी शाकुल नवी के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आसमा ने बताया कि एक जुलाई को पति से विवाद के बाद वह घायल होकर अस्पताल में भर्ती रही। इस दौरान घर पर किरायेदार साबिर अली, उसके पिता रमजानी और पत्नी चांदनी थे। पांच जुलाई को लौटने पर कमरे का ताला टूटा मिला तथा सोने-चांदी के जेवर और करीब 40 हजार रुपये नकद गायब थे। संपर्क करने पर किरायेदार फरार मिले। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...