बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा बाजार से एक घर से थाने की पुलिस 20 सितंबर की शाम रेस्क्यू कर अनुराधा कुमारी व उनके दो साल के पुत्र दो पुत्रियों को गाड़ी से उठाकर ले गयी। लेकिन सात दिन बाद भी अनुराधा न तो अपने पति के पास पहुंची न ही अपने मायके समस्तीपुर जिले के ताजपुर। अनुराधा के पति राज कुमार गांधी परेशान हैं। अपनी पत्नी, दोनों बेटियों व बेटे के लिए ससुराल ताजपुर से लेकर अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की। लेकिन अभीतक अता पता नहीं चला कि चारों कहां व किस हाल में है। राजकुमार के ससुर जितेन्द्र पोद्दार ने 25 सितंबर को एसपी को आवेदन देकर अपनी बेटी, दोनों नातिन व नाति की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगायी है। राजकुमार गांधी का आरोप है कि पुलिस न तो गुमशुदगी का मामला दर्ज कर रही है न चारों की सकुशल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.