बांदा, दिसम्बर 29 -- पैलानी, संवाददाता। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी नकदी व जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। शाम को पिता खेत से लौटा तो घर में बेटी नहीं मिली। घर में रखे जेवर व रुपये भी गायब थे। पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट लिखाई है। किशोरी के पिता पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को सुबह वह अपने खेत गया था। घर में उसकी 14 वर्षीय पुत्री भर थी। खेत में कामकाज के बाद शाम को घर लौट और आवाज लगाई तो अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने घर में सामान की जांच की। बताया कि घर में रखे करीब 27 हजार रुपये नकद और सोने की माला भी किशोरी ले गई है। बताया कि वह गांव के ही एक युवक से चोरी-छिपे मिलती थी और फोन पर बात करती थी। पकड़े जा...