हरिद्वार, जून 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल क्षेत्र से एक युवती को युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता के पिता ने थाना रानीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री को विशाल उर्फ काला, पुत्र नाथीराम, निवासी सढौली कदीम, थाना बेहट, जिला सहारनपुर दो साल से लगातार परेशान कर रहा था। आरोपी उनके ही मोहल्ले में किराये पर रह रहा था। परिजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी स्कूल आते-जाते युवती का पीछा करता था। उसने कई बार युवती को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...