आगरा, नवम्बर 10 -- सदर कोतवाली पुलिस ने घर से मोबाइल चोरी करने की घटना में वांछित चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया कि वादीवीरेंद्र कुमार निवासी गांव नगला हरदेव भिटौना के घर से आरोपी कृष्णा निवासी मोहल्ला बदरिया थाना सोरों ने मोबाइल चोरी किया था। मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई थी। सोमवार की सुबह को आरोपी को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...