गुड़गांव, अप्रैल 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। घर में रखे 16 जोड़ी जूतों को दो महिलाओं ने चोरी कर लिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की घटना कैद हो गई। पुलिस ने सुशांतलोक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-43 निवासी समग्र देशभक्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। 19 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे घर से बाहर जाने के लिए जूतों के लिए तीसरी मंजिल पर गया,तो वहां पर जूते नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर सामने आया कि 17 अप्रैल को चार बजे के लगभग दो महिलाएं घर का दरवाजा खोल कर अंदर आई। तीसरे फ्लोर पर बाहर रैक में रखे जूतों को चोर कर बैग में डाल लिया। इसके अलावा पड़ोस के मकान नंबर-653 सेक्टर 43 मे रहने वाली वर्षा जैन के पांचवे फ्लोर से भी 11 जोड़ी जूतों को महिलाओ ने चोरी किया। ज...