धनबाद, जून 1 -- गोमो, प्रतिनिधि। स्थानीय आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा के नेतृत्व में शनिवार को अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से एक नाबालिक युवती को गोमो में उतारा गया। युवती को आरपीएफ ने रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन धनबाद को सौंप दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष झा ने बताया कि शनिवार सुबह सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद द्वारा सूचना दी गई कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के विकलांग कोच में एक लड़की घर से भाग कर बैठी है। उसके बाद सब-इंस्पेक्टर राधा कुमारी तथा अमित कुमार ने प्लेटफार्म पर नाबालिक को ट्रेन से उतार कर पोस्ट ले आए। उसने बताया कि मैं इंस्टाग्राम पर एक लड़की जो असम की रहने वाली है, उससे लगभग एक साल से बातचीत कर रही हूं। मैं उसके साथ रहना चाहती हूं। मेरे घर वाले उसके साथ मुझे रहने नहीं दे रहे हैं। इसलिए मैं घर से भाग कर उस लड़की के पास जा रही थी।

हिंदी ...