मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के दो अलग गांव के प्रेमी और प्रेमिका घर से भाग रहे थे। वह बस पकड़ने के लिए नगर के तिकुनिया बस स्टैंड पर पहुंचे तो प्रेमिका के परिजनों ने उन्हें दबोच लिया और हंगामा करते हुए पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस प्रेमी युगल को पकड़ कर कोतवाली ले गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव का निवासी युवक एक अन्य गांव की युवती के साथ भाग रहा था। प्रेमिका के परिजनों को इसकी भनक लग गई और वह काफी संख्या में तिकोनिया बस स्टैंड पर पहुंच गए। उन्होंने प्रेमी युगल को दबोच लिया और हंगामा करते हुए कोतवाली पुलिस और डायल 112 को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा और कोतवाली ले गई। कोतवाली में इस मामले को लेकर हंगामा होता रहा। प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की ज...