मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मीनापुर थाने के पानापुर ओपी गांव से सात अक्टूबर को घर से भागकर 16 वर्षीया किशोरी के अंतरजातीय प्रेमी से शादी कर ली। इससे नाराज उसके परिजन उसे अपनाने कोर्ट में नहीं पहुंचे। पुलिस ने शनिवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट-तीन में पेश किया। विशेष कोर्ट के आदेश पर न्यायिक दंडाधिकारी सावित्री कुमारी के कोर्ट में उसका बयान हुआ। बयान के बाद किशोरी ने पति के साथ ससुराल जाने की इच्छा जताई। नाबालिग होने के कारण उसे उसके माता-पिता या स्वाभाविक अभिभावक को ही जिम्मेनामा पर सौंपने का प्रावधान है। विशेष कोर्ट के समक्ष माता-पिता या कोई स्वाभाविक अभिभावक उपस्थित नहीं हुए। इसपर विशेष कोर्ट ने किशोरी को बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। सब्जी खरीदने से निकली थी किशोरी : किशोरी क...