रामगढ़, मई 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़काचुंबा गांव की एक युवती ने कुछ दिन पहले भागकर एक युवक से शादी रचा ली है। इससे गुस्साए परिजनों ने गुरूवार को उसका पुतला बनाकर गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। पिता ने मुखाग्नि दिया। साथ ही तीन दिनों के अंदर उसका श्राद्ध कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। लड़की का यह कदम परिवार के लोगों को अच्छी नहीं लगी। इसलिए गांव समाज के बदनामी से बचने के लिए लड़की का अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने युवती से रिश्ता-नाता अब खत्म कर लिया है। उसे घर में अब आने नहीं दिया जाएगा। अंतिम संस्कार के दौरान गांव परिवार के लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...