बेगुसराय, अगस्त 20 -- बेगूसराय। घर से भागकर स्टेशन आये तीन बच्चे को आरपीएफ ने बरामद किया है। तीनों बच्चा सहरसा जिले के मोहनपुर वार्ड नम्बर 14 का रहने वाला है। बच्चा अपना नाम विष्णु कुमार, पिता का नाम दिलीप साह, दूसरा बच्चा अपना नाम शुभम कुमार, पिता का नाम चंद्रकिशोर शाह एवं तीसरा बच्चा अपना नाम सुमित कुमार और पिता का नाम संजय साह बताया। आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन अमानत के तहत बरामदगी की सूचना परिजनों को दिया गया और परिजन आने के बाद सुपूर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...