मिर्जापुर, जून 24 -- चुनार। स्थानीय कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में प्रेमी युगल ने मंगलवार को शादी रचाई। मंदिर के पुजारी आचार्य पं. अनिल मिश्रा शादी संपन्न कराई। कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के 23 जून को लापता होने की तहरीर दी। जांच में पता चला कि युवती वाराणसी निवासी अपने प्रेमी के साथ गई थी। मंगलवार को पुलिस दोनों को बरामद कर चुनार लाई। दोनों के परिजनों को बुलाया गया। मामले को लेकर काफी देर तक पंचायत चली। तब दोनों के परिजनों ने विवाह के लिए सहमति जताई। कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...