उरई, नवम्बर 24 -- उरई। आपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत आरपीएफ ने उरई रेलवे स्टेशन पर मिले दो किशोरों को लिखा पढ़ी के साथ चाइल्ड टीम को सुपुर्द किया। सहायक उप निरीक्षक गंभीर सिंह, महिला आरक्षी पिंकी यादव ने बताया, 19167 वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस से दो किशोर परिजनों के डांट डपट देने की वजह से घर से भाग आए थे। जनरल बोगी में दोनों बच्चे गश्त के दौरान मिले। पूछताछ के बाद परिजनों के साथ चाइल्ड टीम को सूचना दी। थाने पहुंची टीम को कार्रवाई के बाद दोनों सगे भाई बहन को सौंपा गया। बच्चों के नाम पिंटू व दीपू निवासी बसेला थाना राठ जिला हमीरपुर बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...