नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Asrani: बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। असरानी का शुरुआती जीवन किसी आम हिन्दुस्तानी की तरह ही सिनेमा से प्यार और उसमें काम करने की ललक से साथ बीता। फिल्म शोले के 'अंग्रेजों के जमाने वाले जेलर' असरानी बचपन में ही सिनेमा देखने के लिए अपने घर से झूठ बोलकर जाते थे। घरवालों को उनकी यह बात पसंद नहीं थी। इससे परेशान असरानी घर छोड़कर मुंबई भाग आए। यहां पर थोड़ी कोशिश करने के बाद उन्हें छोटे-छोटे रोल मिलना शुरू हो गए। इसी तरह एक गाने छोटा सा स्टेप करने वाले असरानी को उनके घरवालों ने पहचान लिया। इसके बाद वह मुंबई आए और उन्हें अपने साथ ले गए। असरानी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि सिनेमा से लगाव की वजह से उनके पिताजी ने उन पर काफी प्रतिबंध लगा...