गोरखपुर, अप्रैल 25 -- जंगल कौड़िया/चिलुआताल। कैम्पियरगंज इलाके के अगल-बगल के गांव के रहने वाले युवक विश्वनाथ सिंह और युवती के बीच पढ़ाई के दौरान ही प्रेम संबंध बन गया था। जब यह सार्वजनिक हुआ, तब दोनों घर से भाग गए। युवती के परिवारीजनों ने थाने में शिकायत कर दी। दोनों की अलग-अलग बिरादरी के होने से उनकी शादी को परिवारीजन तैयार नहीं थे लिहाजा यह तय हुआ कि विश्वनाथ अब युवती से कभी नहीं मिलेगा, वरना मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। समझौते के बाद युवक के घरवालों ने उसे दिल्ली भेज दिया वहां जाकर वह मेडिकल क्षेत्र में वार्ड ब्वाय का काम करने लगा। वहीं लड़की के घरवालों ने उसकी आनन-फानन में सहजनवां इलाके में एक सब्जी विक्रेता से शादी करा दी। लेकिन यह रिश्ता 15 दिन से ज्यादा नहीं चला। युवती अपने पति को छोड़कर मायके आ गई। इधर दिल्ली गया युवक भी बात...