कोडरमा, फरवरी 11 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । आरपीएफ ने कोडरमा स्टेशन से 18 वर्षीय एक युवती को सोमवार को बरामद किया। बताया जाता है कि वह घरवालों से झगड़ा कर घर से भागकर कोडरमा स्टेशन पहुंच गई। आरपीएफ कोडरमा स्टेशन गश्त के दौरान उक्त युवती को गुमसुम देखा, तो उससे पूछताछ करने पर उक्त मामला सामने आया। आरपीएफ ने बताया कि उक्त युवती ने अपना नाम छोटी कुमारी, पिता कालीचरण महतो, सा. कल्याणपुर, पो. सिंघाड़ी, थाना हरिहर गोमो, जिला धनबाद बताया है। आरपीएफ ने इसकी सूचना उनके परिजनों दी गई। इसके बाद परिजन कोडरमा पोस्ट पहुंचकर उसे अपने साथ ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...