समस्तीपुर, जनवरी 14 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से रेल मदद कंपलेन संख्या 2026011305788 मिलने पर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई कर घर से भागी एक युवती को उसके माता पिता के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मदद एप पर शिकायतकर्ता ने कंपलेन किया था कि मधुबनी जिला की एक युवती घर से नाराज होकर भाग गयी और वह समस्तीपुर स्टेशन पर कहीं जाने की तैयारी में है। शिकायत मिलते ही आरपीएफ उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त युवती को प्लेटफॉर्म संख्या 02 03 से बरामद कर उसके घर वाले को सूचित किया। सूचना मिलते ही मधुबनी से युवती के माता पिता समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट पहंुचे। वहां अपनी बच्ची को सकुशल पाकर माता पिता की आंखें नम हो गयी। वहीं आवश्यक प्रक्रिया के बाद आरपीएफ ने युवती को सकुशल उसके माता पिता को सौंप दि...