रामपुर, दिसम्बर 24 -- दिल्ली से भागकर युवती एक गाड़ी में सवार हो गई। शाहबाद पहुंचने पर कार ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों युवकों को गंभीर हालत में रामपुर रेफर कर दिया गया। उधर, युवती अपनी पहचान को लेकर पुलिस को गुमराह करती रही। किसी तरह पुलिस ने उसकी जानकारी हासिल कर परिजनों और दिल्ली पुलिस को सूचना दी। चालक को हिरासत में लिया गया है। संभल जिला निवासी युवक दिल्ली में बिरयानी का ठेला लगाता है। सोमवार रात वह दिल्ली से इको गाड़ी लेकर संभल के लिए निकला था। दिल्ली में ही एक युवती उसकी गाड़ी में सवार हो गई। शाहबाद में सीएचसी से कुछ पहले उसने स्कूटी को सामने से रौंद दिया। हादसे में स्कूटी चला रहा युवक हरीश पुत्र शंकरलाल निवासी हकीमान और उसका साथी सोनू जख्मी हो गए। इको में सवार युवती भी जख्मी हो गई। पुलिस ने...