संभल, मई 24 -- गुरुवार को एक किशोरी जनपद सुलतानपुर के एक गांव से भाग आई। किशोरी शुक्रवार की दोपहर स्टेशन के पास टहलती हुई मिली। जीआरपी उसे पकडकर थाने ले आई। पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है। जबकि परिजन सूचना मिलते ही संभल के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार की दोपहर को रेलवे प्वांइट्समैन सचिन भटनागर ने जीआरपी स्टेशन से कुछ दूरी पर एक किशोरी के अकेले टहलने की सूचना दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और किशोरी को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान किशोरी ने अपना ने जिला सुल्तानपुर के एक गांव का निवासी बताया। इसके बाद लड़की द्वारा बताए गए पर संपर्क किया गया तो लड़की की मामी से बात हुई। उन्होंने कि बताया कि उनकी भांजी को चार लोग उठाकर ले गए हैं। जीआरपी ने किशोरी की मामी द्वारा बताए गए उसकी मां के मोबाइल नंबर पर बात की गई। तो किशो...