लखनऊ, फरवरी 7 -- निगोहां इलाके के एक गांव में किसान की 24 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ मंगलवार सुबह भाग निकली। इसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर दिया। घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो कुछ पता नहीं चला। युवती ने दो दिन बाद अपने भाई के मोबाइल पर एक शपथपत्र भेजकर बताया कि दोनों ने समलैंगिक विवाह कर लिया है। जानकारी होने पर घरवालों ने गुरुवार को निगोहां थाने में तहरीर दी और शुक्रवार को शपथपत्र के साथ वापस ले लिया। घरवालों के प्रार्थनापत्र के आधार पर थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने युवती से संपर्क किया। दोनों को थाने आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा। शुक्रवार को युवती अपनी सहेली के साथ थाने पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवतियों ने कहा कि वे बालिग हैं अपनी मर्जी से दोनों ने विवाह किया है। साथ रहना चाहती हैं। घरवाले इसमें दखल न दें। पिता ने समझाने का प्रयास कि...