बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- घर से भागा किशोर, परिजनों ने जाम की सड़क नूरसराय प्रखंड कार्यालय के पास दो घंटा लगाया जाम दो अन्य लड़कों पर परिजन लगा रहे थे गायब करने का आरोप कुछ देर बाद ही परिऔना गांव के पास से हुआ बरामद फोटो : नूरसराय जाम : नूरसराय प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। माता-पिता की डांट के डर से एक किशोर सोमवार को घर से भाग गया। मंगलवार को परिजनों ने बच्चे को गायब करने का आरोप लगाकर प्रखंड कार्यालय के पास सड़क जाम कर दी। परिजन गांव के ही दो अन्य लड़कों पर उसे गायब करने का आरोप लगा रहे थे। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही। अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया। कुछ देर बाद ही पुलिस ने गायब हुए बच्चे चंडासी गांव निवासी भोली राम के 15 वर्षीय पुत्र...